मानवता की मिसाल: मदद फाउंडेशन ने फुटपाथ के मासूमों को लग्जरी शोरूम में दिलाए मनपसंद जूते-चप्पल

कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज: संगम नगरी में जहाँ कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है, वहीं 'मदद फाउंडेशन' ने मानवता की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसने न केवल मासूमों के पैरों को ठंड से बचाया, बल्कि उनके चेहरों पर मुस्कान भी बिखेर दी। रविवार को संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी और राष्ट्रीय महासचिव अमृता तिवारी ने फुटपाथ पर नंगे पैर टहल रहे बच्चों को न केवल जूते-चप्पल दिलाए, बल्कि उन्हें अपनी कार में बैठाकर शहर के महंगे शोरूम तक की सैर भी कराई।

पिघला मन, बदला मासूमों का कल

रविवार की रसोई के 178वें सप्ताह के दौरान जब टीम भोजन वितरण कर रही थी, तब महासचिव अमृता तिवारी की नजर उन बच्चों पर पड़ी जो इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी नंगे पांव थे। बच्चों की यह हालत देख भावुक अमृता तिवारी ने कहा, "जब तमाम संसाधनों के बावजूद हमें इतनी ठंड लगती है, तो ये बच्चे बिना जूतों के आसमान के नीचे कैसे रहते होंगे? इनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है।"

महंगे शोरूम में बच्चों ने खुद चुने अपने जूते

मदद फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को अपनी गाड़ी में बैठाया। पहली बार कार में बैठने का अनुभव बच्चों के लिए किसी सपने जैसा था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बच्चे यह कहते नजर आए कि "हमें लोग गाड़ी छूने पर भगा देते थे, लेकिन आज आपने हमें इसमें बैठाया, हमें बहुत अच्छा लग रहा है।" शहर के प्रतिष्ठित फुटवियर शोरूम पहुंचकर बच्चों ने अपनी मर्जी और पसंद के जूते-चप्पल खरीदे।

'हमारे लिए आप भगवान स्वरूप'

बच्चों के माता-पिता की आंखें भी यह देखकर नम हो गईं। उन्होंने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि "हमारे बारे में कोई नहीं सोचता, लेकिन मदद फाउंडेशन हमें भोजन, कपड़े और इलाज के साथ-साथ हमारे बच्चों को इतना मान-सम्मान दे रहा है। आप हमारे लिए भगवान के समान हैं।"

सेवा का संकल्प: 178 सप्ताह से जारी है 'रविवार की रसोई'

गौरतलब है कि मदद फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से प्रयागराज में निराश्रितों के लिए 'रविवार की रसोई' चला रहा है। इसके माध्यम से सैकड़ों लोगों को हर हफ्ते निशुल्क भोजन, स्वच्छ पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

उपस्थिति: इस सेवा कार्य के दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद पांडे, गंगा पार जिला अध्यक्ष आदर्श पाठक, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र पाल, पुनीत श्रीवास्तव सहित संस्था के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ