जरूरतमंद, असहाय एवं बीमार लोगो की सेवा में हमेशा तत्पर्य रहता है मदद फाउंडेशन - Madad Foundation

प्रयागराज। सामाजिक संस्थान मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) प्रयागराज विगत दो वर्षो से जरूरतमंद, असहाय एवं बीमार लोगो की मदद में अनवरत कार्यरत है। 

 मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी एवं उनकी पत्नी अमृता तिवारी द्वारा सड़कों पर रहने वाले गरीब, असहाय एवं ज़रूरतमंद लोगो के लिए 'रविवार की रसोई' (Ravivar Ki Rasoi) का संचालन भी किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक रविवार को शहर के गरीब, ज़रूरतमंद, असहाय लोगो के लिए भोजन का वितरण किया जाता है।


मंगला प्रसाद तिवारी बताते है कि मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) देश के कई शहरों में अपने स्तर से जिस भी तरह से सहयोग किया जा सकता है उसको भरसक करने का प्रयास कर रहा है। हाल में ही उत्तर प्रदेश के जंघई निवासी हरि प्रताप सिंह जिनका बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना था। सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह खबर मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) तक पहुंची तो फाउंडेशन के सदस्यों ने एवं समाजसेवियों के सहयोग से हरि प्रताप के परिजनों तक कुछ आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया। इसी तरह सर्दी में सड़कों पर रहने वाले लोगो को 'सर्दी के सिपाही' आभियान चलाकर भोजन, कंबल, स्वेटर , जैकेट, जूते चप्पल आदि की भी व्यवस्था करवाते  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ